मैं नफरत करती हूं तुम्हारे इन पैमानों से,
जो बना रखे हैं तूने जाने कितने ज़मानों से।
बड़ा अजीब खूबसूरती का पैमाना है,
गोरा रंग जैसे सुंदरता का खजाना है।
कितनी हो हाइट, क्या हो वेट,
बाल कैसे करूं मैं सेट।
यह भी क्यों तुम्हें बताना है,
कि मेकअप मुझे कितना लगाना है।
मत तोलो खूबसूरती मेरी रंग - रूप के सोपानों से,
मैं नफरत करती हूं तुम्हारे इन पैमानों से।।
जरा धीरे बोलो, ऐसे मत बैठो,
यह मत पहनो, इतना जोर से मत हंसो,
उठा सकते हो हाथ भी मुझ पर, पर आवाज मेरी दवाई है, चाहते हो घरवालों की दासी बना कर रखना, जबकि ली तुमने मेरे पापा भी कमाई है।
मुझसे नहीं मतलब तुमको है साथ लाए सामानों से,
मैं नफरत करती हूं तुम्हारे इन पैमानों से।।
जो बना रखे हैं तूने जाने कितने ज़मानों से।
बड़ा अजीब खूबसूरती का पैमाना है,
गोरा रंग जैसे सुंदरता का खजाना है।
कितनी हो हाइट, क्या हो वेट,
बाल कैसे करूं मैं सेट।
यह भी क्यों तुम्हें बताना है,
कि मेकअप मुझे कितना लगाना है।
मत तोलो खूबसूरती मेरी रंग - रूप के सोपानों से,
मैं नफरत करती हूं तुम्हारे इन पैमानों से।।
जरा धीरे बोलो, ऐसे मत बैठो,
यह मत पहनो, इतना जोर से मत हंसो,
उठा सकते हो हाथ भी मुझ पर, पर आवाज मेरी दवाई है, चाहते हो घरवालों की दासी बना कर रखना, जबकि ली तुमने मेरे पापा भी कमाई है।
मुझसे नहीं मतलब तुमको है साथ लाए सामानों से,
मैं नफरत करती हूं तुम्हारे इन पैमानों से।।
Read More! Earn More! Learn More!