दम-ए-वस्ल's image

हमारा भी खयाल यूं रखा करे कोई

तकिए को सीने से लगा हमे भी याद किया कर कोई


जो उंगलियों मे गेसू की लटे यूंही बुन लेते हो

ऐसा ही कोई खयाल हमारा बुने और बुना करे कोई


नींद के हर पहर मे जाग कर देखा करे वो

खयाल वो ख्वाब तो नहीं ऐसा भी सोचा करे कोई


हम से अब ना ही करे इश्क की उम्मीद

हमारे आख़िर मकाम को दिल्लगी ना कहे कोई


इंतजार भी कितना करे कोई जुनून तो हो

हिज्र के लिए ही दम-ए-वस्ल तो रखा करे कोई


सिर्फ़ राहत -ए- वस्ल ही है क्या 

जो भागा फिरता था मजनू  कोई


काटे दिन हिज्र भरे जो जिए वो फिर भी 

फ़िराक़ लिए ऐसी उन्स रखा करे कोई


तुम्हारे एक ख़्वाब की खातिर निंदे बैच दी मजदूरी भर में

जमान मुझे फ़रहाद  न कहे पर मांझी से कम भी ना कहे कोई


अर्थ:

Read More! Earn More! Learn More!