
मुश्किलों की राह में
आस रखना सीख ले
मंजिले मिल जाएंगी
विश्वास रखना सीख ले
मन में नए भाव रख
,घोंसलों का ख्याल रख
एक दिन महल बन जाएगा
तू ईट रखना सीख ले
तू दुखियों का उपचार कर,
पपियो का संघार कर
निकल अपनी राह पर
तू जगत का कल्याण कर
काली अंधेरी रात हो
और हौसलों का साथ हो
हिम्मत से अपनी राह के<
Read More! Earn More! Learn More!