जीत छोटा सा शब्द बना
संघर्ष इसका बड़ा होगा
जीतेगा बस वही,
जो अंत तक खड़ा होगा
जो जलेगा परिश्रम की अग्नि में उसका प्रकाश लंबा होगा ।
जब लहू बहेगा कदमों से ,
तय मीलों का फासला होगा,
सूरज की तरह चमकना है तो,अंधेरों से लड़ना होगा
जो आसमान को छूना है,
तो मिट्टी में
Read More! Earn More! Learn More!