हिंदी मेरा अभिमान's image
121K

हिंदी मेरा अभिमान

हिंदी दिवस के अवसर पर,
आओ हम सब मिलकर करें विचार
हिंदी है सम्मान हमारा
हमको है हिंदी से प्यार
माँ की ममता जैसी हिंदी
सृष्टि की सुंदरता सारी।
भावों की अभिव्यक्ति जिसमें
शब्दों की मधुरता सारी।
आओ हिंदी का मान बढ़ाए
प्रेम से भाषा को अपनाए

Read More! Earn More! Learn More!