चाय बना रही है's image
31K

चाय बना रही है

सुनो, चाय बना रही हूँ, पीकर जाना,**
बस थोड़ा सा धीरज, और थोड़ा सा इंतज़ार।
फिर होगी तुम्हारे लिए एक खुशबूदार, स्वाद भरी चाय।
जो जल्दी करोगे, तो चाय में वो स्वाद नहीं आएगा।
मिल तो जाएगी चाय, पर उसमें अपना होने का एहसास नहीं आएगा।
देखो, यूँ तो आसान नहीं है कुछ चीज़ों को सही अनुपात में मिलाकर
परफेक्ट तेज़ की चाय बनाना, स्वाद अपना तलाशना,
या किसी और की मर्ज़ी में खो जाना।
किसी को चाय इलायची वाली चाहिए, तो किसी को अदरक वाली,
किसी को चाय में चीनी चाहिए, तो किसी को फीकी चाय।
मगर फिर भी, हर स्वाद के लिए सुकून भरी चाय बन रही है।
क्योंकि हर स्वाद की चाय, हर किसी को भाती नहीं,
जैसे किसी के जज़्बात और आँखों की उदासी,
हर आँख पढ़ पाती नहीं।
न जाने कितने त्याग, सम्मान, और प्यार का मिलाना होता है
चाय बनाने के लिए।
चाय के पानी को ईंधन पर चढ़कर
मुश्किलों के उबाल से गुज़रना पड़ता है।
फिर हवा के झोंकों से आती हैं इश्क़ के

Read More! Earn More! Learn More!