हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है।।'s image
00

हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है।।


#हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है

हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है,
कोशिशों को इसकी ना काम किया है

बहुत दूर तक दौड़ाया इसने हमें
घुटनों के बल गिराया था इसने हमें

रेंग रेंग कर चलना सिखाया इसने हमें
पैरों में पड़ी बेड़ियां युफतयूं करने लगी थी

हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया
कोशिशों को उसकी नाकाम किया है

अंधेरी राहों से हम को डराती रही है
आंधी तूफान से भी हमें सताती रही है
Read More! Earn More! Learn More!