आहट तेरे कदमों की।।'s image
346K

आहट तेरे कदमों की।।



आहट तेरे कदमों की सुनने को,
हम बेकरार हो गए हैं,
बेटा जब से जाकर तू,
परदेस बस गया,
हम बहुत उदास हो गए हैं,
हरदम तुझको ही याद करते हैं,
रहे सलामत हर जगह तू,
मुख से यही फरियाद करते हैं,
कैसे बिताएंगे यह जिंदगी हम जहां,
कैसे यह घड़ियां बिताएंगे,
याद आएगी तेरी बहुत
Read More! Earn More! Learn More!