नाम ही काफी है!'s image
162K

नाम ही काफी है!

मैं था, हूँ और रहूँगा विश्वगुरु,
हाँ! मैंने ही करी थी सभ्यता शुरू,
मेरी चेतना में ज्ञान, विज्ञान है असीमित,
दिलों में प्रेम,करुणा और माफी है,
मुझे परिचय की ज़रूरत नहीं,
'भारत' नाम ही काफी है,

आज अपनी और अपने बच्चों की कहानियों को सुनाने का मन है,
क्योंकि ये वो पावन भूमि है जहाँ पर वचन की लाज रखने के लिए बेटा चला जाता वन है...
बहरों को भी सुनाई दे ऐसी आवाज़ करते है,
वक्त बेचैन हो रहा है... चलिए आगाज़ करते है,

मैं वो हूँ जिसका नाम सुनकर दुश्मन काँप जाता है,
क्योंकि मेरे यहाँ का बच्चा तीन पग में ब्रह्माण्ड नाप जाता है,
हम भगवान होकर भी जूठे बेर खाते है,
पत्थर पर केवल नाम लिख दें तो वो भी तैर जाते है,

जब भी कोई रावण सीता को हाथ लगाता है,
मेरा जना पुत्र जाके लंका जलाकर आता है,
जो प्रेमभाव से गले लगे उसे प्रेम से भर देते हैं,
अस्मिता को हाथ लगाने वाले का कुल खत्म कर देते हैं,

सारी उम्मीदें खत्म होने पर मैं ही चिराग रहता हूँ,
बात सबके कल्याण की हो तो गोकुल त्याग देता हूँ,
सबके मन में बस जाने को बाँसुरी मैं ही बजाता था,
और धर्म को बचाने को सुदर्शन भी उठाता था,

मैं ही हूँ वो जो भटके हुए को मार्ग पर लाता हूँ,
एक साड़ी की कीमत 100 भाई के प्राणों से चुकाता हूँ,
मैं वो हूँ जो अमृत सा गीता ज्ञान देता हूँ,
और माँ के श्राप को भी वरदान मान लेता हूँ,

सब कहते हैं... 'की ये भारतीय किस बात पर इतराते है?'
आज चलो इतराने के कुछ नमूने दिखाते हैं,
जब विज्ञान की दुनिया में कालिमा छाई थी,
'जुग सहस्त्र जोजन पर भानु' से सूरज की दूरी हमने ही बताई थी,

जब सारा संसार बैठकर तारों को बस गिनता था,
तब तारों के विज्ञान का ज़िक्र हमारे होठों पर मिलता था,
जिस दौर में वो सारे ठीक से बोल न पाते थे,
तब हम पर्वत चीरकर मंदिर बनाकर आते थे,

मैं शरण में आए हुए को कभी नही ठुकराता हूँ,
क्योंकि 'वसुधैव कुटुंबकम' मैं बचपन से दोहराता हूँ,
मैं वही हूँ जो युद्ध कला माँ के गर्भ से सीखकर आता हूँ,
निराशा के अंधेरे छा जाएं तो सूरज बनकर आता हूँ,

मेरे इतिहास में...
मेरी लाडलो की तलवारे दुश्मन को बीच से चीर आती थी,
और मेरी लाडली तो नवजात बच्चे को लेकर लड़ने जाती थी,
मेरी संतान जब भी युद्ध में हार जाती थी,
हाय मेरी बच्ची!
सूत की लाज बचाने को वो जौहर कर आती थी,

जब ठुकराए हुए को शरण कहीं नही मिली थी,
मेरे

Tag: India और3 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!