पहचान...?
(ये पंक्तियां आज के युवा पीढ़ी को समर्पित)'s image
339K

पहचान...? (ये पंक्तियां आज के युवा पीढ़ी को समर्पित)

मैं कौन हूं ?
हर रोज मै खुदसे यही सवाल करता हूं

मैं एक युवा हु इस देश का
जो अक्सर धर्म और जाति के वाद मे बाटा जाता हूं

मैं एक हिस्सा हु उस देश का
जो हमेशा ऊंच नीच के भेदभाव में घसीटा जाता हूं

मैं एक चेहरा हु ऐसे देश का
जो अमन के नाम पे हुए दंगे फसाद में कुछला जाता हूं

मैं वो युवा हु मेरे देश का
जो बेरोजगारी  महामारी के दलदल में फेंक दिया जाता हूं

मैं वो युवा हु मेरे
Read More! Earn More! Learn More!