मेरा कर्तव्य's image
548K

मेरा कर्तव्य

हाँ मैं भी दीप जला रहा हूँ।

इसलिए नहीं कि,

सरकार ने कहा है,

न ही इसलिए कि,

मैं मौत से डरता हूँ,

जानता हूँ इससे बीमारी,

कतई नहीं ठीक होगी।


हाँ मगर दिया जलाकर,

मैं हर उस बीमार व्यक्ति,

को सन्देश दे रहा हूँ,

जो लाप

Read More! Earn More! Learn More!