परिवर्तन का पर्याय's image
517K

परिवर्तन का पर्याय

हो साथ वो जो आपका दर्पण बने,

आपकी खूबियों संग खामियां भी चुने,

बताए आपको के कहाँ खड़े हो आप,

प्यार से, तो कभी सीधे कह दें बात,

अपने ज्ञान के सागर को आपके समक्ष रख दें,

आप में निखार लाना उस के मन को सुख दें,

दिल भी कहे आपका,

के कायनात उसको सब कुछ दें,

तुम से ज़्यादा कोई खुशनसीब नहीं,

उस से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं,

तुम्हारे सुख और दुख में शा

Read More! Earn More! Learn More!