यु मौका मिले तो मिलने ज़रूर आना
हाथ में गुलाब ना हो फिर भी हस्ते हुए आना
अपना सारा ग़म मुझे देके
चाहे मेरी सारी खुशियाँ लेजाना
यु मौका मिले तो मिलने ज़रुर आना
ड्यूएट ना गा सके साथ में हाथ तो पकड़ लेंगें
लोग ना अपना सके हमे साथ में हम कुछ बात चीत तो करलेंगे
बात करते हुए तुम्हारा यू बार-बार जुल्फे गिरना
और मेरा हाथ से उन्हें पिछे हटाना
यु मौका मिले तो मिलने ज़रुर आना
तुम्हारी आँखों में देखना
और उस अहसास को लवजो में बताना
Read More! Earn More! Learn More!