ये देश है मेरा's image
516K

ये देश है मेरा

ये देश है मेरा

ये देश है मेरा

यहाँ रंग रंग के फूल खिले हैं

यहाँ चिडियाँ करती बसेरा

ये देश है मेरा,

यहाँ सब धर्मों का आदर है,

हिंदू मुसलिम सिख ईसाई

सबमें भाई चारा बराबर है,

प्रेम भक्ति के रस में गूँजे

मन्दिर मस्जिद डेरा,

ये देश है मेरा, ये देश है मेरा ।

देव भूमि धरती है मेरी,

राम – कृष्ण शंकर की बस्ती,

काशी नगरी महादेव की,

डमरू बाजे त्रिशूल की नोक पर

यहाँ कालभैरव का फेरा,

ये दे

Read More! Earn More! Learn More!