सत्य की तुला's image
513K

सत्य की तुला

विश्वास है मुझे अपने किरदार पर

माना की मजबूर हूँ वक्त के चाल पर

वक्त तो सदा सच को तोलता,

भगवान को भी चुनौती वक्त

से मिलता ,

चौदह साल का वनवास श्री राम

ने बिताया,

श्री कृष्ण ने जन्म कारागार में पाया,

भगवान को भी देना पडा सच्चाई

का सबूत,

तो इंसान कैसे बच सकेगा वक्त

है सब कुछ ।

सच को तो तुला में तौला गया,

द्वापर,त्रेता,सतयुग या फिर

कलयुग का महाकाल ।।

Read More! Earn More! Learn More!