सदियां बीत गई's image
352K

सदियां बीत गई

सदियां गुज़र गई पर रवायतें ना बदली,

आज भी लोग परंपराओं की बात करते हैं

हर धर्म हर मजहब अपनी अखलियत

के अनुरूप,

अपने जीवन जीने का जतन करते हैं ।

कुछ दुर्गंध फैल गई इस आबो हवा में

जब हमारे बीच एक विवाद का चल पड़ा सिलसिला

Read More! Earn More! Learn More!