झुकना नम्रता's image
564K

झुकना नम्रता

जो झुका वो रूका,

जो अड़ा वो गिर पडा,

झुकना नम्रता की पहचान है,

अडे रहना अहंकार और अभिमान है,

जो समय और हालात के सामने झुक गया,

वो भविष्य में हालात से जीत सकता है,

और जो अभिमान में रहेगा,

वो मिट सकता है ।

तुफान में जो पेड पवन के तीव्र वेग में

झुक जाते हैं वे गिरते नहीं,

Read More! Earn More! Learn More!