गुजरे पल's image

कुछ ना सोचो क्या खोया,

लौट कर आने वाला नहीं है,

अपने दिल को मजबूत कर लो,

जो बोया है मिलता वही है ।

चंद पल की है जीवन की घडियां,

ब्यर्थ उलझन में वक्त ना गवाओ,

फिर से आगे बढने की कोशिश,

कुछ करने की हिम्मत बनाओ ।

क्या पता कब गुजर जाये जीवन,

जिसका हर पल अनमोल है,

जीत हार का नहीं कोई संशय,

अपने हर पल को करलो सजीवन ।।

Read More! Earn More! Learn More!