
एक दिन आ जाओ,
सबकी उलझन सुलझाओ
आप ही दाता आप ही भगवन,
सब पर कृपा दिखाओ
एक दिन आ जाओ ।
हम सब आपके भक्त हैं भगवन
आप के सहारे सबका जीवन
हमारी उलझन सुलझाओ,
एक दिन आ जाओ ।
आप तो नाश किये एक रावण,
यहां खडे पग पग पर रावण,
इनसे मुक्ति दिलाओ,
एक दिन आ जाओ,
सबकी उलझन सुलझाओ ।।
Read More! Earn More! Learn More!