तसव्वुर's image
इन आँखों के आगे 
इस समझ के पार
एक शहर है 
जहाँ बसते है ख़्वाब
हर घर, हर कूचे में 
कई हसीं , कई रंगीन ख़्वाब
उनमें से कोई एक ख़्वाब चुनो
उसके घर में रहो कुछ दिन
मेरी ज़िंदगी को जियो कुछ दिन
 देखो उस घर के आंगन को 
उस घर की सीढ़ियों को
उस घर के कमरों को
देखो उस घर की सजावट
Read More! Earn More! Learn More!