साहस का दीप, सपनों का आकाश,
संकल्पों का संगीत, प्रयास का विश्वास।
नव वर्ष 2025 का अभिनंदन करें,
नव उमंग, नव चेतना के संग चलें।
स्वयं में बदलाव लाए, नई राहें अपनाएं,
हर चुनौती को प्रगति का अवसर बनाएं।
सीमाओं से बाहर अपनी सोच को बढ़ाएं,
नए संकल्पों से सारा आकाश गूँज जाए ।
कुछ अनोखा सीखें,कुछ नया करें,
ज्ञान की धारा में हर पल बहते जाएं ।
संघर्ष के द्वार पर साहस से हो खड़े,
प्रयास के अनगिनत दीपक जल पड़े।
कौशल
Read More! Earn More! Learn More!