कोई रखें मेरा इतना ख़याल
हो फ़िक्र में जिसकी मेरा हाल
मुझे घेर लें जब मुश्किलें बेशुमार
वो आज़माइशों से ले मुझे निकाल
कोई थाम कर मेरा हाथ
चले दो कदम मेरे साथ
कोई दो घड़ी बैठे मेरे पास
सच हो जाएं मेरे सारे ख़्वाब
कोई मेरी ख्वाहिशों को समझे
करे मुझसे अपने दिल की बात
मेरे दिल के वो हो इतना पास
Read More! Earn More! Learn More!