माँ! एक दिन ऐसा भी आये
मैं सरहद पर रहूं
तू गर्व से घर पर रहे
तू जब फोन मिलाये
मैं बोलूं, तो तेरा सर फक्र से उठ जाये
तू न डरे, बस तू मेरा ताकत बन जाये
गर आंच आये सरहद को भी, तो मेरा तन शहीद हो जाये.....
तू सुनके न रोए....गर रोए
तो तेरे हर आंसू मेरे मरहम बन जाये<
मैं सरहद पर रहूं
तू गर्व से घर पर रहे
तू जब फोन मिलाये
मैं बोलूं, तो तेरा सर फक्र से उठ जाये
तू न डरे, बस तू मेरा ताकत बन जाये
गर आंच आये सरहद को भी, तो मेरा तन शहीद हो जाये.....
तू सुनके न रोए....गर रोए
तो तेरे हर आंसू मेरे मरहम बन जाये<
Read More! Earn More! Learn More!