नशा, विज्ञापन, अभिनेता बनाम आम जनता's image
00

नशा, विज्ञापन, अभिनेता बनाम आम जनता

नशाबंदी के परबंधक ही नशे का व्यापार चलाते हैं, 
समाज के वो ठेकेदार ही ये कारोंबार चलाते हैं,
लोगों को नशे की लत ये विज्ञापन लगवाते हैं, 
बड़े-बड़े अभिनेताओं से प्रचार-प्रसार करवाते हैं, 
बदले में वो अभिनेता मोटी कमाई कर जाते हैं, 
जनता आप ऐसे अभिनेताओं की बातों में क्यों आ जाते हैं, 
ये तो रोज़ ऐसे कई किरदार निभाते हैं, 
Read More! Earn More! Learn More!