
मेरे अस्तित्व की पहचान मैं, मेरे जीवन का मान मैं, मातृशक्ति मैं, राष्ट्रशक्ति मैं, तेरा अभिमान मैं.....
राष्ट्र का निर्माण है तुमसे।
मेरे अस्तित्व की पहचान है तुमसे।।
तेरा अमूल्य दान मेरे जीवन में।
मेरे जीवन में सम्मान है तुमसे।।
शक्ति का आधार तुम्हीं हो।
बटी हुई पर, संसार तुम्हीं हो।।
चौखट पर सीमा रख दी तुमने।
पर सड़कों पर भी तुम्हीं दिखी हो।।
संसद तक पहुँची पैठ तुम्हारी।
Read More! Earn More! Learn More!