
राह चलता हर शख़्स चाहता है मुझ को,
ख़ुद के टुकड़े कर सब में बाँट दूँ क्या?
तल्ख़ हो गया है मेरा अज़ीज़ मुझ से,
बरी होना चाहता है कफ़स-ए-इश्क़ खोल दूँ क्या?
आलम मुझे मेरी बरकत के लिए वक्त नहीं देता,
ख़ुद कि मौत का फ़रमान जारी कर दूँ क्या?
मेरी भी कुछ ख़्वाहिश है
Read More! Earn More! Learn More!