मैं तो चला था (ग़ज़ल)'s image
408K

मैं तो चला था (ग़ज़ल)

मैं तो चला था वफ़ा करने,

वो मुझसे मुहब्बत कर बैठा।


इसका मतलब ये नहीं की दिल दे दूँ उस को,

न जाने शिकस्ता-दिल से क्यों इश्क़ कर बैठा।


तर्ज़,अंदाज़, बातें क्या पसंद आया उसको,

बिन जान-पहचान के उल्फ़त कर बैठा।


दुनिया ने कित

Read More! Earn More! Learn More!