शे'र : III's image

कभी जन्नत हुई थीं जो गलियाँ

तेरे क़दमों को छू कर

वीरां सी अब हर तरफ नज़र आती हैं

................................................... 


देते अगर जो साथ सफ़र में

तुम हम-सफ़र बन जाते

देखा जो होता निगाहों में मेरी

तो हम लब ही ना हिलाते

........................................ 


वो एक अरसे से ख़फ़ा हैं

ज़रा सी बात पर

शायद वो जानते नहीं

थोड़ी नोक-झोंक

हमारे रिश्ते का नमक है

..

Tag: sher और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!