भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से न केवल देश, बल्कि संपूर्ण विश्व मर्माहत है I ऐसी दैवी आत्मा का अवतरण सदियों में होता है I शब्दों से परे है लता जी की शख़्सियत I
उनकी अलौकिक आवाज़ से अमर गीतों के खज़ाने से ही, चंद पंक्तियों के ज़रिए मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा हूँ I
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
लता जी छोड़ गई हैं हम सब को
रहना गुनगुनाते उनके गीतों को
अब यही तो हैं उनकी निशानी
......................
Read More! Earn More! Learn More!