मोदी है तो मुमकिन है's image
97K

मोदी है तो मुमकिन है


मोदी है तो मुमकिन है, साबित करके दिखला देना
अपने भारत को तुम फिर से, विश्व-गुरु बना देना

तुमसे पहले जो नेता थे, वो पागल हमें समझते थे
मुफ़्त का राशन पानी दे कर, तबियत से फिर ठगते थे
देश का शासन एक समय पर धृतराष्ट्र के दम पर था
एक समय ऐसा भी था, जब भ्रष्टाचार चरम पर था
पढ़े लिखे धृतराष्ट्र बहुत थे, पर दाल न उनकी गलती थी
ताज तो उनके सर पर था, पर मैडम जी की चलती थी
भारत देश नहीं मूर्खों का, मैडम को समझा देना
अपने भारत को तुम फिर से विश्व-गुरु बना देना

मैडम जी ने गजब के नेता, कैबिनेट में पाले थे
जिनके मंत्रालय में भैया, हुए गदर घोटाले थे
सत्ता परिवर्तन का फिर, जनता में मन में सोच लिया
और आपके स्वागत में, पूरे भारत ने वोट किया
मोदी & टीम ने फिर, कर ली अपनी तैयारी थी
बहुत हुआ परिवादवाद, अब राष्ट्रवाद की बारी थी
राष्ट्रवाद की अलख को तुम, हर सीने में सुलगा दे

Tag: और13 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!