
ना चाँद जमीं पर लाना,
ना कोई कसमें खाना,
बस एक वादा, करते जाना,
मेरे बन कर आये हो,
मेरे ही रह जाना l
नींद आखों में हो तो,
पलकों पे मुझे बिठाना,
बिस्तर मखमल का न हो तो,
बाहों में मुझे सुलाना l
ना चाँद जमीं पर लाना,
ना कोई कसमें खाना,
बस वादा
Read More! Earn More! Learn More!