यादों की रेल's image
23K

यादों की रेल

यादों की रेल जब भी मेरे दरवाज़े पे आती है
अपने डिब्बों में किस्से वो भर के लाती है

कुछ हैं रंगीन कुछ ग़मग़ीन तो कुछ मुझे आंकते से
उन खिड़कियों से उनके क़िरदार भी हैं झांकते से

मैं इस डिब्बे से उस ड़िब्बे पे फांदती रहती हूँ
उनकी सब कड़ियों को फिर से बांधती रहती हूँ

ग़मग़ीन डिब्बों को मैं छू के गुज़र सी जाती हूँ
आंकते हैं ज

Tag: Rमन और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!