
ज़िन्दगी की कुछ सच्चाईयां
*********************
मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में,
तू जरा सी हिम्मत तो कर।
तेरे ख़्वाब बदलेगे हकीकत में,
तू जरा सी कोशिश तो कर।।
अगर कर नही सकता भलाई,
बुराई तो तू किसी की न कर।
देख रहा है सब ऊपर वाला,
कम से कम उससे तो तू डर।।
कोशिश करने से मुश्किल काम,
बेहद आसान हो जाते है।
अरमान है जो तेरे दिल में,
चुटकी में पूरे हो जाते है।।
Read More! Earn More! Learn More!