तुझसे मेरी मुलाक़ात's image
14K

तुझसे मेरी मुलाक़ात

तुझसे मेरी मुलाक़ात


तुझसे मेरी मुलाक़ात

बदल गयी जीवन के हालात

मन मुस्कराने लगा है

गुनगुनाने लगा है I

नज़रें जब तुमसे टकरायीं

पहले थी थोड़ा शरमाईं

चेहरा तेरा भाने लगा है

नशा सा छाने लगा है I

दिल की धड़कन हो गयी तेज

Read More! Earn More! Learn More!