
मेरी लाडली तेरे कदमों तले खुशियाँ जहां की बिछा दूं,
जहां भी रहे,रहे खुश सदा तू,दिल से ये दुआ दूं!
गुनगुन गाती रहे सदा तू खुशियों भरे तराने,
इक रोज छुए आसमां को,गाए दुनिया तेरे फ़साने!
बढ़े तेरे कदम जिस ओर,खुले तरक्की की राहें,
तेरे स्वागत को खड़ी हो दुनिया पसारे बाहें!
निडर है तू डरना ना कभी दुनिया में मुश्किलों से,
हजारों थपेड़े खाके कश्ती मिलती है साहिलों से!
खुद ही खेनी पड़ती है नैया पाने को किनारा,
यकीं हो खुद पे तो ही मिलता है भगवान का सहारा!
खुद पे यकीं और रखना सदा मेहनत पे अपनी भरोसा,
कर लोगी मुकाम हासिल मन में जो भी तुमने सोचा!
समय की रहना पाबंद,अनुशासन कभी ना तजना,
<Read More! Earn More! Learn More!