भ्रम's image

संकल्प था कि दूँगा,

तुम्हारा साथ,

अंतिम साँस तक,

सुबह-शाम,

दिन-रात।

हल्का करूँगा,

तुम्हारे दुखों का भार,

छोटी-छोटी खुशियों से,

हर मुश्किल वक्त पर,

मिलूँगा तुमसे,

हर गली, हर चौराहे पर।

भरूँगा रोशनी,

तुम्हारे अँधेरे में,

काबिल बनाऊँगा,

Read More! Earn More! Learn More!