अलविदा वर्ष's image
293K

अलविदा वर्ष

जा रहे हो चले जाओ

कोई नहीं रोकेगा तुम्हें

कोई नहीं थमेगा

कोई नहीं रुकेगा

ना सूरज

ना चाँद

ना लहरें

ना ज्वार भाटा

बस तुम चले जाओगे

कुछ तारीखें याद रहेंगी

कुछ मुस्कान याद रहेंगी

कुछ तूफान याद रहेंगे

हिंद महासागर के भी

मन के सागर के भी

कुछ मौन भी याद रहेंगे

कुछ सीमा की लड़ाइयाँ

कुछ तेरी मेरी

या कह लो मेरी तेरी

याद रहेंगी

बस तुम चले जाओगे

कोई कंधे पे हाथ रखकर

ये ना कहेगा

Read More! Earn More! Learn More!