Kya pta kal kya ho jaye's image

अनजानी राह में तेरी मुश्किलों से टकरार हो जाए

क्या पता कल तेरे अपनों से ही तेरी टकरार हो जाए

जो वर्षों से मन में छुपी हों , उन कड़वी बातों का भी इजहार हो जाए

न इधर का पता न उधर का , जिंदगी दर्द की वो मझधार हो जाए


जो सोचा भी न हो तुमने, ऐसे वक्त की शुरुआत हो जाए

क्या पता बेरंग सुखी जिंदगी में रंगों की बरसात हो जाए

जिसे हमेशा खोजता रहा तू,कल तुझमें ही वो बात हो जाए

दिन मुश्किल में कटे हैं तेरे , शायद सुहानी आने वाली

Tag: और3 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!