तू क्यों मुझसे दूर है। – Rahul verma (Rv)'s image
163K

तू क्यों मुझसे दूर है। – Rahul verma (Rv)

तू क्यों मुझसे दूर है,

वापस आ जाना।

मेरी उंगलियों को पाकड़

मुझे रास्ता दिखा जाना।

इस जीवन की भीड़ में

अकेला सा महसूस करता हूं,

कोई भी कदम उठाने से अब डरता हूं।

तू क्यों मुझसे दूर है,

वापस आ जाना।

तू क्यों मुझसे दूर है,

यह बता जाना।।

तू वापस आ जाना।


अब तो बस तेरा इतंजार

किए समय बीत जाता है,

पर तू अब कभी नहीं आता हैं।

तेरे ना आने पर यह मन

भी उदास सा हो जाता हैं।

काफी वक्त भी हो गया है हमें

एक साथ खाना खाए हुए।

तू क्यों मुझसे दूर है,<

Read More! Earn More! Learn More!