
"मैं शून्य ही सही.."
मैं शून्य ही सही
तुम जैसा मैं नहीं
मैं शून्य ही सही..
मेरी हसरतें जुदा हैं
सब खुशियां ला-पता हैं
ना हारूँगा कभी मैं
ये मेरा हौसला है
इतनी नाकामियो से भी
मायूस मैं नहीं
मैं शून्य ही सही..
सम्तों से अलग बहना
खुद खुदसे कुछ ना कहना
हैँ राह में सौ कांटें
फिर भी है अटल रहना
तू लाख चीख़ मैं कुछ नहीं
मैं शून्य ही
Read More! Earn More! Learn More!