अब तो जागो's image
00

अब तो जागो

जब चिता की गर्म लपटें ठंडी हो जाएं
तब पूछना उन सभ्यता के पहरेदारों से 
कि
वो जो दुपट्टे की चौड़ाई 
और पल्लू की लंबाई नांपते हैं
अपने अंदर कब झांकेंगे
वो जो चुप रहकर
 आंखें झुकाना
अपनी लाज बचाना
हमें सिखाते हैं
Read More! Earn More! Learn More!