" सन् १९८७ की बात "'s image
00

" सन् १९८७ की बात "

यही सन् '१९८७' की बात !
शहर का नाम–इलाहाबाद !

प्राचीन नाम की –
गरिमा से मण्डित !
आज का प्रयागराज !

कुछ मन में गुनता चल रहा था...
जिंदगी की दशा और दिशा की
तलाश में  ! 

विश्व-विद्यालय से आनंद भवन की ओर 
धीरे–धीरे बढ़ते कदम ..
जीवन का आनंद लेने या ढूंढने–
जीवन का पथ ! 

और फुटपाथ ....
उस पर सोईं , कुछ जगीं हुईं 
आड़ी तिरछी रेखाओं जैसी
बेतरतीब मासूम–मजलूम
जिंदगियाँ !

बहुमूल्य पुस्तकें ! कौड़ी के भाव !
जिनमें कितने सुन्दर अनमोल भाव !
और गर्द – ओ – ग़ुबार में सनी !

और बस !  एक आह ! फिर –
आहों का दौर... कराहों का सिलसिला...
Read More! Earn More! Learn More!