कौन मरना चाहता है ?'s image
132K

कौन मरना चाहता है ?

उम्र को तू आँकता है ?
बता तो –
कौन मरना चाहता है ?

उम्र का  आलम  भी क्या है 
जीने  की तमन्ना  बढ़ रही है
अतियों से  बचना  चाहते हैं
अतियाँ ही बढ़ती जा रही हैं

उम्र के ढालान पर -
बढ़ते कदम क्यूँ काँपते हैं ?
मौत आने का पता , 
क्या यही हम भाँपते हैं ?

परिचय बढाना चाहता हूँ
मौत से !
मौत की भी अहमियत
Read More! Earn More! Learn More!