
मुझे तुमसे प्यार हमेशा रहेगा,
तुम पर मेरा ऐतबार हमेशा रहेगा।
तुम्हे कभी हो न हो मुझ पर,
पर तुम पर मेरा इख्तियार हमेशा रहेगा।
ना हो अभी तुम पास मेरे,
पर तुम्हारे होने का अहसास हमेशा रहेगा।
उम्मीद है कभी आओगे तुम करीब हमारे,
मुझे इस कदर तुम्हारा इंतजार हमेशा रहेगा।
रातों में सो क
Read More! Earn More! Learn More!