मुझे बदनाम लिख दो's image
179K

मुझे बदनाम लिख दो

मेरे ज़िंदगी में थोड़ा सा आराम लिख दो
मोहब्बत होगी मुक्कमल ये अंज़ाम लिख दो

ना चाहिए ज़माने भर की खुशी मुझको
एक मेरे महबूब को बस मेरे नाम लिख दो

हर सफ़र में उसको मेरा हमसफ़र लिखना
मेरे दिल पर एक उसी का मुकाम लिख दो
Tag: और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!