जज'मेंटल''s image


@WE THE JUDGE'MENTALS'


फर्ज़ करो तुमने एक इंसान को देखा

अभी तक सिर्फ़ देखा ही

कि तुरंत उसके शरीर के रंग

शरीर के अंगों की बनावट

शरीर पर पहने कपड़ों से

बनाने लग पड़ते हो तुम

उसके बारे में कई धारणाएँ


अगली कड़ी में

जैसे ही जुबान खोलता है वह इंसान

उसके कंठ से निकली भाषा या बोली

और उसमें बोले गये शब्दों के आधार पर

तुम उसे आँकना शुरू कर देते हो


इसके बाद

मिलती है उसके बारे थोड़ी और जानकारी

उसका नाम, उसका काम

उसका शहर, उसका गांव

उसकी जाति, उसकी ख्याति

उसके पल्ले अमीरी है या गरीबी

समाज में कौन है उसके करीबी

इससे पुख़्ता कर रहे होते हो अपनी राय


इन चंद मिनटों में चंद बातें ज्ञात कर

खींच दी है तुमने अपने मस्तिष्क में

उसके व्यक्तित्व की तस्वीर

मार दिया किसी और संभावना को

जन्म लेने स

Read More! Earn More! Learn More!