छह-सात माह का बालक's image
518K

छह-सात माह का बालक


जब आप किसी छह-सात माह के नन्हें बालक को घर लाते है

उसका जी बहलाने को कितने जतन करते है

जाने क्या-क्या उपाय आजमाते है

उसके लिये खिलौने लाते है, तालियां बजाते हैं

अजीबो- गरीब मुंह बनाकर उसको हंसाते है

उसके जैसे हुंकार भरते है, उसके बदन को गुदगुदाते है

फिर भी रोने लगे अगर वो

तो उसे गोद में उठाते है,

Read More! Earn More! Learn More!