बापू तुम अब कभी अपने देश ना आना's image
571K

बापू तुम अब कभी अपने देश ना आना


बापू तुम अब कभी अपने देश ना आना

आओगे तो मन ही मन बहुत पछताओगे

यहां किसी से कुछ कह भी ना पाओगे

आजाद होकर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है

अफसोस तुम्हारा बलिदान व्यर्थ हो गया है

ऐसा नहीं है राष्ट्रपिता कि तुम्हें सब भूल गए हैं

तुम्हारी तस्वीर दीवार पर जगह जगह लगी है

बस तुम्हारा पढ़ाया पाठ किसी को याद नहीं है

सत्य बोलने पर यहां अब सजा मिलती है

जो झूठ बोलता है उसकी जय जय होती है

अहिंसा शब्द किताबों में जरूर मिला करता है

धर्म अब कमजोरों पर हिंसा करना बन गया है

तुम्हारी तरह भारत मां की चिंता करने वाला

यहां अब कोई देश का सेवक नहीं रह गया है

देश की कुर्सी से सबको बड़ा मोह हो गया है

तुम देश के लिए जिए, देश के लिए शहीद हो गए

यहां जनता के सेवक कुर्सी के लिए जीते हैं

और कुर्सी के लिए ही लड़ते लड़ते मरते हैं

इसलिए गांधी बाबा अब आप अपने देश ना आना

पिता का सिखाया पाठ जब बच्चे भूल जाते हैं

Tag: writing और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!