अपनी उलझन में उलझा मन!'s image
343K

अपनी उलझन में उलझा मन!

 चाहा तो बहुत , ना सुलझा मन ।
यह जीवन ,एक पहेली है ।
जिसको सुलझा, कर उलझा मन ।
चाहे जितना , भी हो पाया ।
पर दूर ना, हो पायी उलझन ।
दुख आया ,तब भी था उलझा ।
सुख पाकर , भी ना सुलझा मन
Read More! Earn More! Learn More!