अम्बे मां's image

ये जो हैं अपनी ,अम्बे रानी ।
इनकी तो है, छटा निराली ।
कभी ये अम्बा , कभी हैं काली ।
मां हैं एक ,पर इनके रूप अनेक

नवरात्रि में ,नव रूपों में आती ।
भक्तों पर कृपा ,अपनी बरसातीं ।
जो भी मां के, दर पर आता ।
मुंह मांगा वो , फ़ल है पाता ।
अम्बे मां से जो भी,
लगाता अरदास ।
पूर्ण करती मां, उसकी हर आस।

भक्त यदि ,जीवन से हारा ।
मां दयामयी, उसे देतीं सहारा ।
शैलपुत्री, ब्रह्मचार

Read More! Earn More! Learn More!